भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माँ के सपने / अरविंदसिंह नेकितसिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविंदसिंह नेकितसिंह |संग्रह= }} [[Ca...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=
 
}}
 
}}
[[Category:कविता]]
+
{{KKCatMauritiusRachna}}
 
<poeM>
 
<poeM>
 
संजोए होंगे
 
संजोए होंगे

17:19, 10 दिसम्बर 2012 के समय का अवतरण

संजोए होंगे
तुमने भी सपने कई
बेटे के राजा बनने की इच्छाओं के

बोए होंगे बीज
लगी होगी धुन

देखा न होगा दिन या रात
जलाते गए होंगे खून

काटते गए होंगे पेट
घोंटते गए होंगे गला
अन्य अपने सपनों का
छोटी-छोटी स्वाभाविक इच्छाओं का
एक मिठाई, एक सस्ती साड़ी का

लड़ी होगी तुम अपने अपनों से

कड़ी धूप की मार
और पति का दुलार
सब में पाया होगा एक सा स्वाद
पर कभी आँचन आने दी होगी
अपने दुखों की
भविष्य पर
अपने लाल के

गुज़रता हूँ जब
आज माँ अपनी गाड़ी में
उन खेतों के पास से
जिन में
तेरे पसीने की सींचाई आज भी होती
और दिख जाती है तू
अपनी छोटी-छोटी स्वाभाविक इच्छाओं का
गला घोंटते हुए
धूप में जलती हुई
तो सोचता हूँ
कि देखा क्यों तुमने ऐसे सपने
क्यों भूल गई तू माँ
परिन्दे के निकलते है जब पर
तो वो ठहरता नहीं
चला जाता है वह
अपने घोंसले की तलाश में
और मैं तो सिर्फ़ मानव ही था,
तो टपका दीं दो बूँदें
और चल दिया ।