भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विषाद की कविता / दिनकर कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |संग्रह=उसका रिश्ता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:11, 7 अप्रैल 2013 के समय का अवतरण

विषाद के कन्धे पर
सिर रखकर फुसफुसाता हूँ--
कहीं आप को ख़बर न हो जाए
किस कदर उदास हूँ मैं
किस कदर
टूटा हूँ मैं

वीरान पगडंडी पर
पैदल चल रहा हूँ
हवा कानों में कहती है--
कितना कुछ बदल गया है
तुम भी क्यों नहीं बदलते ?

पीड़ा को लेकर
कैसे मैं आपके पास आऊ‘ं ?
आपकी ख़ुशियों की कालीन
मैली हो जाएगी
धुँधले हो जाएँगे
ख़ुशहाली के चित्र
बोझिल हो जाएगा
आपके दावतख़ाने का माहौल

यहां ठीक है
अपने सलीब को
लटकाकर अपने कन्धे पर
घिसटता रहूँ मैं
जब तक साहस है
जब तक दम है

फिर आप शोध करें
पद-चिन्हों पर
लहू के धब्बों पर
महानता पर
अवदानों पर
कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा ।