भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फिर खिलखिला उठा किसी नादान की तरह / ‘अना’ क़ासमी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='अना' क़ासमी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> फ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

13:29, 11 मई 2013 का अवतरण

फिर खिलखिला उठा किसी नादान की तरह
हँसने लगा है चाँद भी इंसान की तरह

इक इक अदा में वो ही बहर वो ही बांकपन
पढ़ता हँू उसको मीर के दीवान की तरह

बातें हैं सर्दियों में उतरती है जैसे धूप
संासें हैं गर्म रात के तूफ़ान की तरह

कह दे कोई तो चैन से इक रात सो रहँू
बैठा हूँ अपने घर में ही मेहमान की तरह

है कितना होशियार समझ कर हरेक बात
रहता है हर मक़ाम पे नादान की तरह

मैं अपने रब से माँग रहा था किसी को और
क्यों आ गये हो बीच में शैतान की तरह