भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अजीब सानेहा गुज़रा है इन घरों पे कोई / जावेद अनवर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जावेद अनवर |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> अ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

06:46, 17 जून 2013 के समय का अवतरण

अजीब सानेहा गुज़रा है इन घरों पे कोई
के चौंकता ही नहीं अब तो दस्तकों पे कोई

है बात दूर की मंज़िल का सोचना अब तो
के रस्ता खुलता नहीं है मुसाफिरों पे कोई

उजाड़ शहर के रस्ते जिन्हें सुनाते हैं
यक़ीन करता है कब उन कहानियों पे कोई

वो ख़ौफ़ है के बदन पत्थरों में ढलने लगे
अजब घड़ी के दुआ भी नहीं लबों पे कोई

हवा भी तेज़ न थी जब परिंदा आ के गिरा
नहीं था ज़ख़्म भी ‘जावेद’ इन परों पे कोई