भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ऐसा नहीं कि हमको मोहब्बत नहीं मिली.. / श्रद्धा जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (Shrddha moved page ऐसा नहीं कि हमको मोहब्बत नहीं मिली / श्रद्धा जैन to [[ऐसा नहीं कि हमको मोहब्बत नहीं मिली.. / श...)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:48, 8 जुलाई 2013 के समय का अवतरण

ऐसा नहीं कि हमको, मोहब्बत नहीं मिली
बस यह हुआ कि हस्बे-ज़रुरत नहीं मिली

दौलत है, घर है, ख़्वाब हैं, हर ऐश है मगर
बस जिसकी आरज़ू थी वो चाहत नहीं मिली

उससे हमारा क़र्ज़ उतारा नहीं गया
इन आंसुओं की आज भी क़ीमत नहीं मिली

देखे गए हैं जागती आँखों से कितने ख्वाब
हमको ये सोचने की भी मोहलत नहीं मिली

हालाँकि सारी उम्र ही गुज़री है उनके साथ
“श्रद्धा” मेरा नसीब कि क़ुरबत नहीं मिली