भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दौर आया है शादमानी का / 'महशर' इनायती" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='महशर' इनायती }} {{KKCatGhazal}} <poem> दौर आया है ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:25, 18 अगस्त 2013 के समय का अवतरण

दौर आया है शादमानी का
आओ मातम करें जवानी का

दर्स-ए-इबरत नहीं है ऐ दुनिया
ज़िक्र है उन की मेहर-बानी का

अब वो चुप हैं तो हो गया शायद
उन को एहसास बे-ज़बानी का

कल जो आँधी के साथ बादल छाए
मुझ को ध्यान आ गया जवानी का

उन से उन की हक़ीक़त ऐ ‘महशर’
दौर कब है ये हक़-बयानी का