भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुस्कुराहटें / फ़रीद खान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़रीद खान }} {{KKCatKavita}} <poem> हर कोई मुस्कु...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:29, 23 अगस्त 2013 के समय का अवतरण

हर कोई मुस्कुराता है
अपने अपने अर्थ के साथ।
बच्चा मुस्कुराता है,
तो लगता है, वह निर्भय है।
प्रेमिका मुस्कुराती है,
तो लगता है, उसे स्वीकार है मेरा प्रस्ताव।
दार्शनिक मुस्कुराता है, तो लगता है,
व्यंग्य कर रहा है दुनिया पर।
भूखा मुस्कुराता है, तो लगता है,
वह मुक्त हो चुका है और पाने को पड़ी है
उसके सामने पूरी दुनिया।

जब अमीर मुस्कुराता है,
तो लगता है, शासक मुस्कुरा रहा है,
कि देश की कमजोर नब्ज उसके हाथ में है,
कि जब भी उसे मजा लेना होगा,
दबा देगा थोड़ा सा।