भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक और बारह के बीच / रति सक्सेना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रति सक्सेना }} बरसों बरसों से<br> मेरे सीने के ठीक बीचोबी...)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=रति सक्सेना
 
|रचनाकार=रति सक्सेना
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 +
<poem>
 +
बरसों बरसों से
 +
मेरे सीने के ठीक बीचोबीच
 +
जड़ी थी एक घड़ी
 +
एक से बारह के बीच में
 +
वक्त को पकड़ कर
 +
एक पाँव से घिसटती
 +
दूसरी से सरपट दौड़ती
  
बरसों बरसों से<br>
+
मैं दौड़ती रही सुइयों के साथ
मेरे सीने के ठीक बीचोबीच<br>
+
रुक कर थमती रही
जड़ी थी एक घड़ी<br>
+
जिन्दगी के साथ
एक से बारह के बीच में<br>
+
दुआ कर रही थी कि
वक्त को पकड़ कर<br>
+
टूट जाएँ ये सुइयाँ
एक पाँव से घिसटती<br>
+
बिखर जाए वक्त
दूसरी से सरपट दौड़ती<br><br>
+
गुलाल सा, हथेली पर
  
मैं दौड़ती रही सुइयों के साथ<br>
+
बरसो बरसो बाद
रुक कर थमती रही<br>
+
अचकचा कर रुक गई घड़ी
जिन्दगी के साथ<br>
+
टिकटिकाहटों को समेट
दुआ कर रही थी कि<br>
+
मुँह लटका खड़ी हो गई
टूट जाएँ ये सुइयाँ<br>
+
वक्त के मकड़ जाल ने
बिखर जाए वक्त<br>
+
लपेट लील लिया मुझे
गुलाल सा, हथेली पर<br><br>
+
  
बरसो बरसो बाद <br>
+
चीख उठी मैं
अचकचा कर रुक गई घड़ी<br>
+
कहाँ है सुइयों की रस्सी
टिकटिकाहटों को समेट<br>
+
कहाँ है मेरी घड़ी
मुँह लटका खड़ी हो गई<br>
+
वक्त के मकड़ जाल ने<br>
+
लपेट लील लिया मुझे<br><br>
+
  
चीख उठी मैं<br>
+
वक्त हँस पड़ा
कहाँ है सुइयों की रस्सी<br>
+
कहाँ है मेरी घड़ी<br><br>
+
 
+
वक्त हँस पड़ा<br>
+
 
चल दिया मुझे छोड़
 
चल दिया मुझे छोड़
 +
</poem>

18:03, 29 अगस्त 2013 के समय का अवतरण

बरसों बरसों से
मेरे सीने के ठीक बीचोबीच
जड़ी थी एक घड़ी
एक से बारह के बीच में
वक्त को पकड़ कर
एक पाँव से घिसटती
दूसरी से सरपट दौड़ती

मैं दौड़ती रही सुइयों के साथ
रुक कर थमती रही
जिन्दगी के साथ
दुआ कर रही थी कि
टूट जाएँ ये सुइयाँ
बिखर जाए वक्त
गुलाल सा, हथेली पर

बरसो बरसो बाद
अचकचा कर रुक गई घड़ी
टिकटिकाहटों को समेट
मुँह लटका खड़ी हो गई
वक्त के मकड़ जाल ने
लपेट लील लिया मुझे

चीख उठी मैं
कहाँ है सुइयों की रस्सी
कहाँ है मेरी घड़ी

वक्त हँस पड़ा
चल दिया मुझे छोड़