"फुल्झड़ी का आग होना / गुलाब सिंह" के अवतरणों में अंतर
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
छो ("फुल्झड़ी का आग होना / गुलाब सिंह" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (बेमियादी) [move=sysop] (बेमियादी))) |
(कोई अंतर नहीं)
|
17:30, 7 जनवरी 2014 के समय का अवतरण
चिट्ठियों के सिलसिले टूटे
आइने से दूर होकर रह गए चेहरे,
लहर-सी आई-गईं तिथियाँ
दिन किनारों-से मगर ठहरे।
नदी होते घाट पर बैठे हुए पल
धार होते पाँव पानी में किए
घिरे बाहर साँझ के बादल घने
किन्तु भीतर चाँदनी उजली जिए
फूल पीले बीनते, हँसते बबूलों के
क्षण रुपहले रजत-कण-से रेत पर निखरे।
पेड़ पर लौटे परिन्दे पाल नावों के खुले
घरों को मुड़ती निगाहें जाल कंधों पर ढुले
धार के वे पल, नदी के पाँव, पीले फूल वे
फिर न आए मेघ-मन की चाँदनी में जो धुले
बरस बीते टूटते कमज़ोर होते दिन
सूखकर काँटे हुए पल राह में बिखरे।
फुलझड़ी का आग होना-दहकना
हवन-पूजा के धुएँ-सा महकना
फिर न कोयला राख रह जाना
मंत्र की प्रतिध्वनि सरीखे गूँजना
देखना बाकी कि आखिर कौन जुड़ता
यज्ञ के सन्दर्भ से गहरे!