भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जब ज़ुल्फ़ तेरी मुझ पे बिखरती नज़र आये / रमेश 'कँवल'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश 'कँवल' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:47, 25 जनवरी 2014 के समय का अवतरण

जब ज़ुल्फ़ तेरी मुझ पे बिखरती नज़र आये
बिगड़ी हुर्इ तक़दीर संवरती नज़र आये

हौले से सबा1 जब भी गुज़रती नज़र आये
तस्वीर तेरी दिल में उतरती नज़र आये

ये मंज़िले-उल्फ़त2 तो नहीं अहदे-गुज़श्ता3
इक याद थी दिल में जो बिसरती नज़र आये

होटों की हंसी ताज़गी-ए-ज़ख़्म है यारों
दिल में ये छुरी बन के उतरती नज़र आये

मलबूसे-मसीहा4 में छुपे बैठे हैं क़ातिल
अब ज़ीस्त5 न क्यों इन से भी डरती नज़र आये

बख्शी है 'कंवल’ मैंने ग़मे-ज़ीस्त को शोहरत
मै हूं कि हंसी लब पे संवरती नज़र आये


1.प्रभातसमीर 2. अनुरागकागंतव्य 3. गुजराहुआकाल 4. मसीहाकेभेषमें 5. जीवन।