भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क़त्‍ल के बाद / उत्‍तमराव क्षीरसागर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उत्‍तमराव क्षीरसागर |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:43, 30 जनवरी 2014 के समय का अवतरण

गि‍लास भर पानी की तरह
पी जाता हूँ अपनी नींद को

आँखें जैसे खाली गि‍लास

देखता हूँ, एक कमरे की
रोशनी से बाहर का अँधेरा

दूर-दूर तक अँधेरा

अँधेरे में सोया हे जग सारा
खोया-खोया-सा
अपने सुख-चैन में
मुग्‍ध-तृप्‍त

भीतर टटोलता हूँ अपने
 कुछ मि‍लता नहीं !
कमरा भर रोशनी के क़त्‍ल के बाद
अपने भीतर
पाता हूँ बहुत-सी चीज़ें
अँधेरे में साफ़-साफ़
                                            -2001 ई0