भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कहाँ हार कर जा रहा है / देवी नांगरानी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:24, 9 अप्रैल 2014 के समय का अवतरण

कहाँ हार कर जा रहा है दिवाने
हैं कितने अभी इम्तिहाँ, कौन जाने

कभी साथ चलने का वादा किया था
तो क्यों साथ अब छोड़ने के बहाने

भरोसा था दोनों का इक दूसरे पर
ग़लतफहमियाँ आईं कैसे न जाने ?

चमन छोड़ कर जा रहे हैं परिंदे
ख़बर है जलेंगे यहाँ आशियाने

सहर से हुई दोपहर अब तो ‘देवी’
कहाँ शाम होगी ये भगवान जाने