भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सलोने रूप का 'दरपन' / राजेन्द्र गौतम" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र गौतम |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:11, 5 जून 2014 के समय का अवतरण
लिए आया
चैत की परछाइयाँ
फिर धूप का 'दरपन' ।
फिर समर्पण
को विवश ये
ऋतुमती मुग्धा हवाएँ हैं
सृजन का संकल्प ले आईं
सभी प्रमदा दिशाएँ हैं
प्यास के
प्रतिबिम्ब-सा थिरका
सलोने रूप का 'दरपन' ।
अमलतासी स्वप्न-से
सब हो गए पूजन
यों अटारी
से कपोतों के झरें कूजन
फिर हरे शहतूत की
डालें झुकीं
फिर कूप का 'दरपन' ।