भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हथिनी दीदी / प्रभुदयाल श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

23:22, 29 जून 2014 का अवतरण

हथिनी दीदी बैठ ट्रेन में,
निकल‌ पड़ीं भोपाल को|
धुम चुक धुम चुक बजा रहीं थीं,
अपने सुंदर गाल को|

तभी अचानक टी टी आया,
बोला टिकिट कहाँ ताई,
हथनी बोली टिकिट मांगकर,
तुमको शरम नहीं आई|

टिकिट‌ काउंटर इतना छोटा,
सूंड़ नहीं घुस पाई थी |
इस कारण से टी टी भैया,
टिकिट नहीं ले पाई थी|

पहिले आप टिकिट की खिड़की,
खूब बड़ी करवाओ|
उसके बाद‌ श्री टी टीजी,
टिकिट मांगने आओ