भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भूखा पेट ग़रीब का / रमेश रंजक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=इतिहा...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:04, 16 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण

सच कहना कितना खाता है
भूखा पेट ग़रीब का ।

साँझ ढले तक अपनी काया
झूठी-सच्ची दया-दिलासा
अधनंगी फटकार देह पर
फिर भी रहता भूखा-प्यासा

रात-रात भर पछताता है
भूखा पेट ग़रीब का ।

चार साल में भरी जवानी
आठ साल में खेत रहन के
फिर आधी ज़िन्दगी बेचकर
मना रहा देवता दमन के

कितना-कितना घबराता है
भूखा पेट ग़रीब का ।

देह बहू की, लाज सुता की
डस जाती जब नीच हवेली
आँख झुकाकर, साँस खींचकर
अब तक इसी पेट ने झेली

मुट्ठी बाँध कसमसाता है
भूखा पेट ग़रीब का ।