भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नेटरा हाथ / कुमार मुकुल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(लिखो पालथी मार कर लिखो)
 
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल|संग्रह=परिदृश्य के भीतर }} {{KKCatKavita}} <poem>  
+
{{KKGlobal}}
 +
{{KKRachna
 +
|रचनाकार=
 +
|अनुवादक=
 +
|संग्रह=परिदृश्य के भीतर / कुमार मुकुल
 +
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 +
<poem>
 
लेटा पढता होता हूं
 
लेटा पढता होता हूं
 
तो किताब उठाये रखता है दाहिना
 
तो किताब उठाये रखता है दाहिना
पंक्ति 70: पंक्ति 77:
 
और लिखो
 
और लिखो
 
पालथी मार कर लिखो।
 
पालथी मार कर लिखो।
1990 मंगलेश डबराल की एक कविता पढकर। 
 
  
 +
'''1990 मंगलेश डबराल की एक कविता पढकर।''' 
 
</poem>
 
</poem>

13:17, 30 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण

लेटा पढता होता हूं
तो किताब उठाये रखता है दाहिना
और हल्के थामे नेटरा
पलटता चलता है पन्ना
लिखते लिखते रूक जाती है कलम
तब होंठों को सुसराता है नेटरा
जैसे जानता हो किधर छुपे हैं भाव
फिर कलम सरकते
ठुड्डी से अड देखता है निस्पंद
लिखते दाहिने केा
जैसे खबर ही ना हो कुछ
सोते चिंतक की मुद्रा में
माथे पर पडा होता है दाहिना
तब नेटना लेटा रहता है
अनपढ प्रिया सा पास ही
कहीं सुरसुरी होती तो सहलाता
फिर दाहिने की अंगुलियों में
अंगुलियां फंसा
मनौवल करता सा सो जाता

झगडा झांटी में
लपक लेता दाहिना
कॉलर किसी का
तो अनहोनी के भय से कांपता नेटरा
विनती करने लगता ईश्वर से
बॉस को यंत्र सा
सैल्यूट दागता दाहिना
तो शर्म आती नेटने को
और बगल छिपने की कोशि‍श करता वह

मित्रों से भेंट बखत
पछताता नेटरा
विदा की बेर भी
उछल उछल देर तक
हाथ हिलाता दाहिना ही
बछडे की पीठ भी वही सहलाता

पर गाय दूहना हो या समाज
नेटरे को घसीट लेता साथ वह
सारी गंदगी साफ कराता उसी से
और थमा देता रूमाल
लो पडे रहो ल‍िपटे बांयी जेब में

कभी तो चुनौती ही दे देता नेटरा
कि रस्सी बंटने से बेलचा चलाने तक
बंदूक थामने से बोझ उठाने तक
है कोई काम जो हो बगैर नेटरा के

एक दिन मुझे लगा
कि दम है नेटरा में
तो पकडा दिया कलम
कि उतारे प्रेमगीत कोई
बिचकती अंगुलियों से

तब बना दिये उसने
कौए के टांग कई
बचपन में जैसा
लिखा करता था दाहिना

तब साहूकार से
लाया सिलेट पिनसिन
पकडाया नेटरा को
भारी भारी सा
लग रहा था उसे
कि बहाना कर रहा था वह
मैंने समझाया
भारी है
तो रख दो जमीन पर
और लिखो
पालथी मार कर लिखो।

1990 मंगलेश डबराल की एक कविता पढकर।