भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पथ / विजेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजेन्द्र |संग्रह=भीगे डैनों वाल...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:30, 11 जनवरी 2015 के समय का अवतरण

उजड़ी फसल तलैया सूखी
कारी गाया रँभावै भूखी
पाँच रंग
पाँचो फीके हैं
चटक लगें
निखरे नीके हैं
फूल खिले
शाखें मुरझानी
रात दिन पिरती है घानी
आँयत पानी
पाँयत पानी
बूँद नही पीने को जानी
आसपास सूखा मरूथल है
मुझको उबड़-खबड़ पथ है तुमको तो
सीधा समतल है
जलती आँच तपावै मुझाको
कितनी दूर किया है तुझको
सींच रहा हूँ।
पते फुनगे।

2007