भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शिशिर-बाला / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 20: पंक्ति 20:
 
धूल भरी पलकें मलती, अलकें कपोल से खिसकाती,
 
धूल भरी पलकें मलती, अलकें कपोल से खिसकाती,
 
बारबार कटि-वसन खींचती, विस्मित खोयी-सी निज में,
 
बारबार कटि-वसन खींचती, विस्मित खोयी-सी निज में,
शिथिल  करों से पोंछ अधर पर से रवि के चुम्बन, गाती  
+
शिथिल करों से पोंछ अधर पर से रवि के चुम्बन, गाती  
 
कौन, आह! तुम ओसकणी-सी जग के सूखे सरसिज में?
 
कौन, आह! तुम ओसकणी-सी जग के सूखे सरसिज में?
 
 
 
 
 
तुम वसंत-दूतिका,  शिशिर-सहचरी कि रानी हो वन की?
 
तुम वसंत-दूतिका,  शिशिर-सहचरी कि रानी हो वन की?
 
या तीनों से भिन्न कल्पना हो केवल कवि के मन की?
 
या तीनों से भिन्न कल्पना हो केवल कवि के मन की?
<poem> 
+
</poem> 

16:59, 12 जनवरी 2015 के समय का अवतरण


अर्धनग्न तनु, मुख पर झीना किसलय-अवगुंठन खींचे
बैठी उन्मन प्रेम-व्यथायें भर कंपित स्वर-लहरी में,
चिर-एकाकिनि! अयि मरुवासिनि! इस पीपल-तरु के नीचे
कौन वसंती स्वर अलापती तुम निर्जन दोपहरी में?
 
उष्ण पवन आँधी-सा स्वर्णिम लटें तुम्हारी उड़ा-उड़ा
खेल रहा उजड़े तरु की नंगी शाखाओं से उन्मन,
शेष पत्तियाँ भी उसकी ज्यों सूखे स्तन से छुड़ा-छुड़ा
जननी के, अंक में तुम्हारे बरसा जाता है क्षण-क्षण .
 
धूल भरी पलकें मलती, अलकें कपोल से खिसकाती,
बारबार कटि-वसन खींचती, विस्मित खोयी-सी निज में,
शिथिल करों से पोंछ अधर पर से रवि के चुम्बन, गाती
कौन, आह! तुम ओसकणी-सी जग के सूखे सरसिज में?
 
तुम वसंत-दूतिका,  शिशिर-सहचरी कि रानी हो वन की?
या तीनों से भिन्न कल्पना हो केवल कवि के मन की?