भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अन्धकार की चुप्पी में / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=फूल नहीं रंग बोलते हैं-1 / केद...) |
Pratishtha (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 2: | पंक्ति 2: | ||
{{KKRachna | {{KKRachna | ||
|रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल | |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल | ||
− | |संग्रह=फूल नहीं रंग बोलते हैं-1 / केदारनाथ अग्रवाल | + | |संग्रह=फूल नहीं, रंग बोलते हैं-1 / केदारनाथ अग्रवाल |
}} | }} | ||
09:19, 28 फ़रवरी 2008 के समय का अवतरण
अंधकार की चुप्पी
बंधे हुए
जूड़े-सी चुप है,
और तरल है
अतल सिन्धु-सी ;
मैं
इस चुप्पी के
जल-तल में
पूरा डूबा,
खोज रहा हूँ
बिछुड़ी मछली--
वह जो मुझ से
छूट गई है ।
जैसे घन से
लिपटी बिजली
छूट गई है ।