भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"एक दिन मेरी मान लो यूँही / कांतिमोहन 'सोज़'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |संग्रह=पुरानी ब...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 6: | पंक्ति 6: | ||
{{KKCatGhazal}} | {{KKCatGhazal}} | ||
<poem> | <poem> | ||
− | '''यह ग़ज़ल मोहम्मद हसन साहेब की याद को समर्पित, | + | '''यह ग़ज़ल मोहम्मद हसन साहेब की याद को समर्पित, जिन्हें यह बहुत पसन्द थी।''' |
एक दिन मेरी मान लो यूँही । | एक दिन मेरी मान लो यूँही । |
14:04, 2 मार्च 2015 के समय का अवतरण
यह ग़ज़ल मोहम्मद हसन साहेब की याद को समर्पित, जिन्हें यह बहुत पसन्द थी।
एक दिन मेरी मान लो यूँही ।
मैं कहूँ और तुम सुनो यूँही ।।
कौन कहता है उसपे ग़ौर करो
मेरी फ़रियाद सुन तो लो यूँही ।
कौन था मैं कि मेरी याद आए
एक दिन राह में रूको यूँही ।
देख तो लो मज़ा भी है इसमें
तुम किसीसे वफ़ा करो यूँही ।
काम क्या बेसबब नहीं होता
मेरी दुनिया में आ बसो यूँही ।
मैं न बदलूँगा तुम न बदलोगे
यूँ अगर है तो फिर चलो यूँही ।
सोज़ क्या और तुमसे होना है
शेर कहते रहा करो यूँही ।।