भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हिप्पी जैसे बादल आए / सूर्यभानु गुप्त" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यभानु गुप्त |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:36, 6 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

लंबे-लंबे बाल बढ़ाए,
हिप्पी जैसे बादल आए।

काले-काले, भूरे-भूरे,
कवियों से मनमौजी पूरे।
मोर पंख की गंजी पहने,
इंद्रधनुष की पैंट चढ़ाए।

साथ हवाओं के हो लेंगे,
कई-कई दिन पता न देंगे।
और मूड में कई-कई दिन,
बने रहेंगे झड़ी लगाए।

बिजली संग नाचे-झूमेंगे,
आसमान भर में घूमेंगे।
आँधी-पानी वाले झोले
हरदम कंधों से लटकाए।

-साभार: पराग, जुलाई, 1978, 4