भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अँधेरी शब में हवा से नज़र मिलाते हुए / दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी']] }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:30, 11 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण
अँधेरी शब में हवा से नज़र मिलाते हुए
मैं बुझ न जाऊँ कहीं ख़ुद को आज़माते हुए
वो कौन है मुझे आवाज़ क्यों नहीं देता
मैं सुन रहा हूँ जिसे ख़ुद में गुनगुनाते हुए
मेरे ही साथ मुझे जिसके पास जाना है
वो चल रहा है मुझे रास्ता बताते हुए
अँधेरा ढँकना है रंगीन इश्तिहारों से
उसे ख़्याल था शायद ख़बर लगाते हुए