भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पछुआ के निःश्वास / रति सक्सेना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रति सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

05:41, 14 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

जब भी पछुआ चला करती
मां की गुनगुनाहट बरस
झप्प-झप्प बुझने लगती
मरूस्थली रेत पर
कम हो जाती उमस
बन्द कमरे की
आज भी जब आसमान
तप कर चूने लगता है
मेरे कानों में लहराने लगती है
मां के गीत की लहरियां
सागर के हाथ उठ जाते हैं ऊपर
बरसने लगते हैं गीत झनाझन
मेरे होठों से
मां के निःश्वास बन!