भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुलाज़मत से मिली है अभी निज़ात मुझे / ज़ाहिद अबरोल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ाहिद अबरोल |संग्रह=दरिया दरिया-...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:11, 31 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण


मुलाज़मत से मिली है अभी नजात मुझे
नई नवेली दुलह्न सी लगे हयात मुझे

सुलाए रखता हूं जिसको मैं अपने अंदर ही
जगाए रखती है उसकी इक एक बात मुझे

जिसे सिखाई थी शतरंज अब वही शातिर
बिना दिये कोई शह दे रहा है मात मुझे

नहीं था तू वहां लेकिन दिखाई देता था
सुना है अपनों ने घेरा था पिछली रात मुझे

मिरे ख़ुदा! मिरी फ़ितरत में है सबुकपाई
मिरे ख़याल को परवाज़ दे, सबात मुझे

कहां से ज़ख़्म लिया और कहां दिया “ज़ाहिद”
समझ न आई यही ज़िन्दगी की बात मुझे

शब्दार्थ
<references/>