भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जितने भी मयखाने हैं / कुँअर बेचैन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुँअर बेचैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:40, 8 नवम्बर 2015 के समय का अवतरण
जितने भी मयखाने हैं
सब तेरे दीवाने हैं
तेरे चितवन के आगे
सारे तीर पुराने हैं
शमा बुझी उनसे पहले
हैरत में परवाने हैं
जिन्हें न पढ़ पाए हम खुद
हम ऐसे अफ़साने हैं
कैसे खुद को ढूँढोगे
हर मन में तहखाने हैं
वो अपने निकले, जिनको
हम समझे बेगाने हैं