भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं जब भी लिखूंगी प्रेम १ / शैलजा पाठक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलजा पाठक |अनुवादक= |संग्रह=मैं ए...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=शैलजा पाठक
 
|रचनाकार=शैलजा पाठक
 
|अनुवादक=
 
|अनुवादक=
|संग्रह=मैं एक देह हूँ, फिर देहरी
+
|संग्रह=मैं एक देह हूँ, फिर देहरी / शैलजा पाठक
 
}}
 
}}
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}

15:07, 21 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण

मैं जब भी लिखूंगी प्रेम
प्रेम पर कोई कविता
समय की बंजर छाती पर
कुछ उदास पत्ते गिरेंगे

जब भी याद करती हुई
देखूंगी अनंत आकाश की ओर
कायनात की पलकें बंद होंगी
कुछ सफेद मोती झरेंगे

जब भी उतारूंगी
तुम्हारे नाम का दीया
अपने शहर की नदी में
तुम्हारे मन के समंदर में
मेरी जोड़ी भर आँखें
तुम्हारे मौन किनारों से टकराएंगी

मेहंदी के सुर्ख लाल होने पर
उभरेगा प्रेम हथेली पर
देखना...
अस्त हो जायेगा सूरज...समय से पहले

लिखती रहूंगी प्रेम ताकि बचे रहें हरे पत्ते
बचे रहे सफेद कबूतर के जोड़े
धड़कती रहे धरती

तुम भी तो सुनना...सुनोगे ना?