भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"लम्हा गुज़र गया है कि अर्सा गुज़र गया / गौतम राजरिशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गौतम राजरिशी |संग्रह=पाल ले इक रो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

20:34, 28 जनवरी 2016 का अवतरण

लम्हा गुज़र गया है कि अर्सा गुज़र गया
है कौन वो जो वक़्त की साजिश ये कर गया

अब उम्र तो ये बीत चली सोचते तुम्हें
इतना हुआ है हाँ कि ज़रा मैं सँवर गया

सिमटा था जब तलक वो हथेली में, ठीक था
पहुँचा लबों पे लम्स तो नस-नस बिखर गया

यूँ तो दहक रहा था वो सूरज-सा दूर से
जो पास जा के छू लिया, कैसा सिहर गया

देखूँ तुझे क़रीब से, फ़ुरसत से, चैन से
मेरा ये ख़्वाब मुझको लिये दर-ब-दर गया

इक रोज़ तेरा नाम सरे-राह ले लिया
चलता हुआ ये शह्र अचानक ठहर गया

मिसरा सिसक रहा था अकेला जो देर से
याद उसकी आ गयी तो ग़ज़ल में उतर गया


(अहा ज़िंदगी, जुलाई 2011)