भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मिलन पाठ / जयप्रकाश मानस" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश मानस |संग्रह=होना ही चाहिए आंगन / जयप्रकाश मा...)
 
 
पंक्ति 21: पंक्ति 21:
 
चाँद छुप चुका है बादलों की गुफा में
 
चाँद छुप चुका है बादलों की गुफा में
  
फैल चुकी है चाँदनी लबाललब
+
फैल चुकी है चांदनी लबाललब
  
 
देह-कक्ष में
 
देह-कक्ष में

18:39, 17 अप्रैल 2008 के समय का अवतरण

बिल्ली के बिल्ले

मलाई के लिए लड़झगड़ कर

कहीं अँधेरे में दुबके होंगे

चूहों की टोह में

झिंगुर

फुसुर-फुसुर कर लेते हैं

बीते दिन को कोसा जा रहा हो जैसे

चाँद छुप चुका है बादलों की गुफा में

फैल चुकी है चांदनी लबाललब

देह-कक्ष में

एक पी जाना चाहता है उसे अंतिम बूँद तक

डूब-डूब जाना चाहता है

गहराई के सभी क्षितिजों में

एकबारगी बगरकर

मिट-मिट जाना चाहती है दूसरा

रच-रच जाना चाहती है उसमें अपना

असीम विस्तार

अलग-अलग नाम से

रूप-रंग-शिल्प-व्याकरण से

उन दोनों को कोई लिख सके

क़तई संभव नहीं

इस समय तो क़तई नहीं