भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कहीं कुछ हो गया है / जयप्रकाश मानस" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश मानस |संग्रह=होना ही चाहिए आंगन / जयप्रकाश मा...)
 
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
  
 
(एक जवान मजदूर की अकाल मृत्यु पर)
 
(एक जवान मजदूर की अकाल मृत्यु पर)
 +
 +
  
 
जस का तस
 
जस का तस

19:36, 3 मार्च 2008 के समय का अवतरण

(एक जवान मजदूर की अकाल मृत्यु पर)


जस का तस

चिड़ियों के झुरमुट से बोल उठना

बूढ़ी औरतों का झुलझुलहा स्नान

प्रभाती की लय में गाँव

छानी-छानी मुस्कराहट सूरुजनारायण की

आँगन बुहारती बेटियों का उल्लास

बछिया कोबीच-बीच पिलाकर गोरस निथारना

दिशाओं मे उस पार तक

उपस्थित होती घंटी-घड़ियाल की गूँज

पानखाई तराई से बूँ-बूँद जलसमेटती

पनिहारिनों में ‘रात्रि कथा वाचन’

अजीब सी उदासी है सबके भीतर

फिर भी

कहीं कुछ हो गया है

लोग फफक-फफक कर बताते हैं

पूछने पर

एक भलामानुस

माटी के लिए दिन-रात खटता था जो

माटी में खो गया यक-ब-यक