भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ख़ाली समय / जयप्रकाश मानस" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश मानस |संग्रह=होना ही चाहिए आंगन / जयप्रकाश मा...)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:50, 3 मार्च 2008 के समय का अवतरण

ख़ाली समय में

काँट-छाँट लेते हैं नाख़ून


कोने-अंतरे से झाड़-बूहार लेते हैं मकड़ी के जाले

आँगन की आधी धूप आधी छाँह में औधें पड़े

आँखों में भर लेते हैं आकाश

लोहार से धार कराकर ले आते हैं पउसूल


इमली या नीबू से माँज लेते हैं

पूर्वजों के रखे हुए तांबे के सिक्के


जगन्नाथपुरी की तीर्थयात्रा में मिले

बातूनी गाईड को कर लेते हैं मन भर याद


छू लेना चाहते हैं कोसाबाड़ी के

सभी साजावृक्षों और उसमें सजे-धजे

कोसाफल को मनभर

जैसे काले बादल


टूट चुकी नदी को

सौंप देते हैं मुस्कराहट


खाली समय भर-भर देता है हमें

वैसे ही लबालब