भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चिट्ठी- दो कविताएँ / जयप्रकाश मानस" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश मानस |संग्रह=होना ही चाहिए आंगन / जयप्रकाश मा...)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:02, 3 मार्च 2008 के समय का अवतरण

एक

कविता में महक उठता वसन्त

पुतलियों से झाँकने लगता

सुर्ख सूरज

पंखुरियों में बिखर गया जीवन

हत्या से लौटा हुआ मन

तलाशता वनांचल का

आदिम लोकराग

क्यों करते पृथ्वी में स्वर्ग की तलाश

मिल गई होती काश

उनकी एकाध चिट्ठी


दो

देखते ही देखते

ख़तरा मँडराने लगा

देखते ही देखते

अहिंसक

एक-एककर

तब्दील हो गए जानवरों में

लगा जैसे समय

आग का पर्वत हो

लगा जैसे

भोला-भाला मन देकर

ईश्वर ने किया हो सबसे बड़ा पाप

क्यों दीख पड़ी

सुनहरे शब्दों की चिट्ठी

लड़की की नयी किताब में