भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विदाई के बाद / जयप्रकाश मानस" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश मानस |संग्रह=होना ही चाहिए आंगन / जयप्रकाश मा...)
 
 
पंक्ति 31: पंक्ति 31:
 
जैसे दिन में उजियाला
 
जैसे दिन में उजियाला
  
जैसे निशा में चाँदनी
+
जैसे निशा में चांदनी
  
 
जब भी
 
जब भी

18:38, 17 अप्रैल 2008 के समय का अवतरण

तेजी से उतर कर बैठ जाता है

नदी के तल में लोहा

धँस जाता है मित्र वैसे ही अंतस में

बगर-बगर उठता है और भी मित्र

जैसे धान की कटाई के बाद

घर को कोना-कोना

हर विधा

हर शब्द

हर कथ्य

हर शैली

हर व्याकरण में

विहँसने लगता है एकबारगी

जैसे दिन में उजियाला

जैसे निशा में चांदनी

जब भी

जहाँ भी

विलग होना पड़ता है मित्र को

नहीं पहुँच पाता

दरअसल विदाई के बाद

शुरू होता है मिलन

विदाई होती कहाँ है दरअसल