भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फिर से / जयप्रकाश मानस" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश मानस |संग्रह=होना ही चाहिए आंगन / जयप्रकाश मा...)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:08, 3 मार्च 2008 के समय का अवतरण

फिर से

विश्वासघात कर रहा है बादल

फिर से

जलकुकड़ा सूरज जल रहा है

हवा फैल रही है फिर से ज़हर

ज़मीन दोस्ती कर रही है दीमकों के साथ

फिर से

परदेशी फिर से रवाना कर रहे हैं

ख़तरनाक टिड्डों की फौज

स्वदेशी फिर से छुड़ा रहे हैं

डाकू-ढोर-डंगरों को

अगर कुछ नहीं हो रहा है फिर से

तो सिर्फ़

विचारों की लहलहाती फ़सल को

बचा लेने की किसानी कोशिश