भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"देखना फ़रमान ये जल्दी निकाला जाएगा / हरेराम समीप" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) |
Sharda suman (चर्चा | योगदान) छो (Sharda suman ने देखना फरमान ये जल्दी निकाला जाएगा / हरेराम समीप पर पुनर्निर्देश छोड़े बिना उसे [[देखना फ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
06:11, 6 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण
देखना फ़रमान ये जल्दी निकाला जाएगा
जुर्म होते जिसने देखा मार डाला जाएगा
मसखरों के स्वागत में गीत गाए जाएँगे
शायरों को देश से बाहर निकाला जाएगा
दिल की बेरंगी ने बदला है नज़र का दृष्टिकोण
हमसे ऐसे में न कोई चित्र ढाला जाएगा
पोथियाँ मत सौंपिए झूठे किसी इतिहास की
व्यर्थ का यह बोझ न हमसे सँभाला जाएगा
तोहफे‚ तमगे करीने से सजाने के लिए
पुस्तकों को रैक से बाहर निकाला जाएगा
आग मत भड़काइए देकर घृणाओं की हवा
वक्त के चूल्हे पे वर्ना खूँ उबाला जाएगा