भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पहाड़ का होना / आरती मिश्रा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आरती मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:48, 13 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण

बस अभी अभी सोचा-
पहाड़ बन जाऊँ
और मेरी देह चट्टान में तब्दील हो गई

यहाँ सोचना शुरू किया
वहाँ खर-पतवारों की नाना प्रजातियाँ उग आईं
सोचना ही पर्याप्त है शायद बदलने के लिए
जैसे कि मेरी आँखों के रंग में
धूसर खुरदुरापन फैल गया है

इस चट्टान बनी देह की असलियत जानने के लिए
खरोंचा
सच, मेरे नाखूनों में ख़ून की बून्दें नहीं
धूल के कण भर गए

कठोर बेरंग पहाड़-सा होना और
धरती की नजाकतें भूल-भालकर
देह पर उगा लेना काँटे
पहाड़ जैसा ही एक प्रश्न है