भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नींद भर सोने दो / आरती मिश्रा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आरती मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:15, 13 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण

न जाने कितने जन्मों से उनींदी हैं
उसकी बोझिल आँखें

घूरती दीवार
उसमें सुराख बना देंगी
कुछ भी यथावत नहीं बचेगा
आग लगा देंगी

ख़्वाबों में
खिलखिलाहट में
पानी में भी

सावधान !
उसे नींद भर सोने दो