भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माँ - 5 / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
मॉ कभी अपना दुख
+
माँ कभी अपना दुख
 
अपने आँसुओं नहीं रोती
 
अपने आँसुओं नहीं रोती
 
उपकारों की पोथी नहीं खोलती
 
उपकारों की पोथी नहीं खोलती

22:52, 1 जनवरी 2017 के समय का अवतरण

माँ कभी अपना दुख
अपने आँसुओं नहीं रोती
उपकारों की पोथी नहीं खोलती
परदेस
से आयी
बेटे की चिट्ठी को
सीने से चिपका लेती है तो
जैसे सैकड़ों दरियाओं को
तर-तर कर देती है

जो हमेशा फटे-पुराने
कपड़ों में रही हो
मनीआर्डर की नोटों में
अपने लिए नई धोती नहीं ढूँढती

अलबत्ता उसके चेहरे की झुर्रियाँ
फिर आईने-सी चमक उठती हैं
जब वह नाती-पोतों की
नटखट शैतानी की कहानियाँ
और किलकारियाँ
सोनू के मोबाइल पर सुनती है

माँ से दादी बनने के
सूने विस्तार में
कभी उसे देखिये
दूसरों के दुख में
वह आठ-आठ आँसू बहाती है
पर, अपने दुख का पहाड़
उठा लेना
उसे भाता है
क्योंकि कच्ची मिट्टी को
सुगढ़ बनाना
उसे आता है