भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जब भी मिले / योगेंद्र कृष्णा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा |संग्रह=कविता के...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:01, 30 जनवरी 2017 के समय का अवतरण

सूखे तटों को भी इंतज़ार था
लहरों का
उन्हीं से सार्थक था
उनका होना

तय नहीं था कभी
फिर भी उनका मिलना

लेकिन
जब भी मिले
थम गया अनर्गल शोर

बदल गया
पानी का रंग
और मिट्टी का गंध

तरल हो कर बहने लगी
बर्फ हो चुकी
आदिम इच्छाएं

और
संगीत की धुनों के साथ
आसमान तक उठने लगे
हवा से भी हल्के कदम...