भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"घोषणा / तरुण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर खंडेलवाल 'तरुण' |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:04, 20 मार्च 2017 के समय का अवतरण

अब तो मैं नहीं रहा हूँ प्रकाश का कवि,
और न ही हूँ अन्धकार का कवि;
अब तो हूँ मैं, वर्षा-होते में चमक उठती
सजल-चम्पई धूप का कवि!

अब मैं नहीं रहा हूँ मुसकान का कवि,
और न ही हूँ मैं अश्रु-उच्छ्वास का कवि;
अब तो हूँ मैं साश्रु-मुसकान का कवि!

अब मैं नहीं रहा हूँ प्रभात का कवि,
और न ही हूँ मैं बसन्ती रात का कवि;
अब तो हँू मैं-
तहों-जमे सिलहटी बादलों से छनते-
शिशिर के अवसाद-करुण सूर्यास्त का कवि!

1969