भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुझे स्वीकार मत करना / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=बूँदे - जो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

11:06, 20 अप्रैल 2017 का अवतरण

मुझे स्वीकार मत करना
अंतिम सांस तक
अंतिम घड़ी तक,
मुझे स्वीकार मत करना
हृदय फट ही क्यों न जाय!
धुरी अपनी छोड़ से धरती,
आकाश उलट ही क्यों न जाय!
पर तुम प्यार मत करना.
हम में से कोई कुछ भी नहीं कहे,
जैसे सब-कुछ ढँका-ढँका है अपने बीच,
अंत तक वैसा ही रहे;
आँसू उधार मत करना.
नमकमिले होठों से चूमकर
गीतों को मेरे दुहरा तो लेना अकेले में,
पर उन्हें झूम-झूमकर
गले का हार मत करना
मुझे स्वीकार मत करना