भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुलाब खंडेलवाल / परिचय

5,508 bytes added, 07:30, 7 जुलाई 2017
गुलाबजी की साहित्य-साधना अनवरत चल रही है। छायावाद-चतुष्टय -- प्रसाद, निराला, पंत और महादेवी के बाद हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ कवियों में उनकी गणना होती है।
===[[गुलाब खंडेलवाल|गुलाब खंडेलवाल]] की कृतियाँ===
श्री [[गुलाब खंडेलवाल|गुलाब खंडेलवाल]] द्वारा निम्नलिखित कृतियों की रचना की गई:
====पद्य====
# कविता (गीत और कवितायें)
# चाँदनी (गीत)
# बलि-निर्वास (काव्य-नाटक)
# कच-देवयानी (खंड-काव्य)
# उषा (महाकाव्य)
# अहल्या (खंड-काव्य)
# मेरे भारत, मेरे स्वदेश (देशभक्ति के गीत और दोहे)
# रूप की धूप (रुबाइयाँ, मुक्तक और दोहे)
# सौ गुलाब खिले (ग़ज़ल)
# आलोकवृत्त (खंड-काव्य)
# गाँधी-भारती (सॉनेट)
# पँखुरियाँ गुलाब की (ग़ज़ल)
# सीपी-रचित रेत (सॉनेट)
# कुछ और गुलाब (ग़ज़ल)
# नूपुर बँधे चरण (गीत और कवितायें)
# आयु बनी प्रस्तावना (गीत)
# शब्दों से परे (गीत और कवितायें)
# व्यक्ति बनकर आ (कवितायें)
# हर सुबह एक ताजा गुलाब (ग़ज़ल)
# कस्तूरी कुंडल बसे (मुक्तक)
# सब कुछ कृष्णार्पणम् (भक्ति-गीत)
# ऊसर का फूल (गीत और कवितायें)
# बूँदे - जो मोती बन गयी (मुक्तक)
# नाव सिन्धु में छोड़ी (गीत)
# नये प्रभात की अँगड़ाइयाँ (कवितायें)
# चंदन की कलम शहद में डुबो-डुबो कर (कवितायें)
# आधुनिक कवि - १९ गुलाब खंडेलवाल
# हम तो गाकर मुक्त हुए (गीत)
# Gulab Khandelwal - Selected Poems (अंग्रेजी में)
# कितने जीवन, कितनी बार (गीत)
# गीत-वृंदावन (गीत)
# सीता-वनवास (गीत)
# गीत-रत्नावली (गीत)
# तिलक करें रघुवीर (गीत)
# प्रेम-कालिंदी (गीत)
# भक्ति-गंगा (भक्ति-गीत)
# भावों का राजकुमार (गीत और कवितायें)
# देश विराना है (गीत और कवितायें)
# प्रीत न करियो कोय (मसनवी)
# प्रेम-वीणा (गीत और कवितायें)
# नहीं विराम लिया है (गीत)
# अंतःसलिला (गीत, मुक्तक और कवितायें)
# तुझे पाया अपने को खोकर (गीत)
# एक चन्द्रबिम्ब ठहरा हुआ
# रेत पर चमकती मणियाँ
# गुलाब-ग्रंथावली (परिवर्धित संस्करण) खंड-१ भाग-१
# गुलाब-ग्रंथावली (परिवर्धित संस्करण) खंड-१ भाग-२
# गुलाब-ग्रंथावली (परिवर्धित संस्करण) खंड-२
# गुलाब-ग्रंथावली (परिवर्धित संस्करण) खंड-३
# गुलाब-ग्रंथावली (परिवर्धित संस्करण) खंड-४
# दिया जग को तुझसे जो पाया (इसमें 'देहली का पत्थर' और 'पत्र-पुष्प' सम्मिलित हैं)(गीत)
# मेरे गीत, तुम्हारा स्वर हो (गीत)
# कालजयी (गीत, मुक्तक और कवितायें)
# ज्यों की त्यों धर दीनी चदरिया (गीत)
# कागज़ की नाव (गीत और कवितायें)
# The Evening Rose (English Poems)
# रवीन्द्र नाथ हिंदी के दर्पण में / गुलाब खंडेलवाल
# मेरी उर्दू ग़ज़लें / गुलाब खंडेलवाल
# हंसा तो मोती चुगे / गुलाब खंडेलवाल
# हर मोती में सागर लहरे / गुलाब खंडेलवाल
# महाकवि गुलाब खंडेलवाल की चुनी हुई रचनायें / गुलाब खंडेलवाल
# महाकवि गुलाब खंडेलवाल की चुनी हुई रचनायें (भाग-२) / गुलाब खंडेलवाल
====गद्य====
# राजराजेश्वर अशोक (नाटक)
# भूल (नाटक)