भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"यमराज की दिशा / चन्द्रकान्त देवताले" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले |संग्रह= }} माँ की इश्वर से ...)
 
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=  
 
|संग्रह=  
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 +
<poem>
 +
माँ की इश्वर से मुलाकात हुई या नहीं
 +
कहना मुश्किल है
 +
पर वह जताती थी जैसे इश्वर से उसकी बातचीत होते रहती है
 +
और उससे प्राप्त सलाहों के अनुसार
 +
जिंदगी जीने और दुःख बर्दास्त करने का रास्ता खोज लेती है
  
माँ की इश्वर से मुलाकात हुई या नहीं<br>
+
माँ ने एक बार मुझसे कहा था
कहना मुश्किल है<br>
+
दक्षिण की तरफ़ पैर कर के मत सोना
पर वह जताती थी जैसे इश्वर से उसकी बातचीत होते रहती है<br>
+
वह मृत्यु की दिशा है
और उससे प्राप्त सलाहों के अनुसार<br>
+
और यमराज को क्रुद्ध करना
जिंदगी जीने और दुःख बर्दास्त करने का रास्ता खोज लेती है<br><br>
+
बुद्धिमानी की बात नही है
  
माँ ने एक बार मुझसे कहा था <br>
+
तब मैं छोटा था
दक्षिण की तरफ़ पैर कर के मत सोना<br>
+
और मैंने यमराज के घर का पता पूछा था
वह मृत्यु की दिशा है<br>
+
उसने बताया था
और यमराज को क्रुद्ध करना<br>
+
तुम जहाँ भी हो वहाँ से हमेशा दक्षिण में
बुद्धिमानी की बात नही है<br>
+
  
 +
माँ की समझाइश के बाद
 +
दक्षिण दिशा में पैर करके मैं कभी नही सोया
 +
और इससे इतना फायदा जरुर हुआ
 +
दक्षिण दिशा पहचानने में
 +
मुझे कभी मुश्किल का सामना नही करना पड़ा
  
तब मैं छोटा था<br>
+
मैं दक्षिण में दूर-दूर तक गया
और मैंने यमराज के घर का पता पूछा था<br>
+
और हमेशा मुझे माँ याद आई
उसने बताया था<br>
+
दक्षिण को लाँघ लेना सम्भव नहीं था
तुम जहाँ भी हो वहाँ से हमेशा दक्षिण में<br>
+
होता छोर तक पहुँच पाना
 +
तो यमराज का घर देख लेता
  
 +
पर आज जिधर पैर करके सोओं
 +
वही दक्षिण दिशा हो जाती है
 +
सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान महल हैं
 +
और वे सभी में एक साथ
 +
अपनी दहकती आखों सहित विराजते हैं
  
माँ की समझाइश के बाद<br>
+
माँ अब नही है
दक्षिण दिशा में पैर करके मैं कभी नही सोया<br>
+
और यमराज की दिशा भी अब वह नहीं रही
और इससे इतना फायदा जरुर हुआ<br>
+
जो माँ जानती थी
दक्षिण दिशा पहचानने में<br>
+
</poem>
मुझे कभी मुश्किल का सामना नही करना पड़ा<br>
+
 
+
 
+
मैं दक्षिण में दूर-दूर तक गया<br>
+
और हमेशा मुझे माँ याद आई<br>
+
दक्षिण को लाँघ लेना सम्भव नहीं था<br>
+
होता छोर तक पहुँच पाना<br>
+
तो यमराज का घर देख लेता<br>
+
 
+
 
+
पर आज जिधर पैर करके सोओं<br>
+
वही दक्षिण दिशा हो जाती है<br>
+
सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान महल हैं<br>
+
और वे सभी में एक साथ<br>
+
अपनी दहकती आखों सहित विराजते हैं<br>
+
 
+
 
+
माँ अब नही है<br>
+
और यमराज की दिशा भी अब वह नहीं रही<br>
+
जो माँ जानती थी<br>
+

17:22, 15 अगस्त 2017 के समय का अवतरण

माँ की इश्वर से मुलाकात हुई या नहीं
कहना मुश्किल है
पर वह जताती थी जैसे इश्वर से उसकी बातचीत होते रहती है
और उससे प्राप्त सलाहों के अनुसार
जिंदगी जीने और दुःख बर्दास्त करने का रास्ता खोज लेती है

माँ ने एक बार मुझसे कहा था
दक्षिण की तरफ़ पैर कर के मत सोना
वह मृत्यु की दिशा है
और यमराज को क्रुद्ध करना
बुद्धिमानी की बात नही है

तब मैं छोटा था
और मैंने यमराज के घर का पता पूछा था
उसने बताया था
तुम जहाँ भी हो वहाँ से हमेशा दक्षिण में

माँ की समझाइश के बाद
दक्षिण दिशा में पैर करके मैं कभी नही सोया
और इससे इतना फायदा जरुर हुआ
दक्षिण दिशा पहचानने में
मुझे कभी मुश्किल का सामना नही करना पड़ा

मैं दक्षिण में दूर-दूर तक गया
और हमेशा मुझे माँ याद आई
दक्षिण को लाँघ लेना सम्भव नहीं था
होता छोर तक पहुँच पाना
तो यमराज का घर देख लेता

पर आज जिधर पैर करके सोओं
वही दक्षिण दिशा हो जाती है
सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान महल हैं
और वे सभी में एक साथ
अपनी दहकती आखों सहित विराजते हैं

माँ अब नही है
और यमराज की दिशा भी अब वह नहीं रही
जो माँ जानती थी