भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्यार कब घटता है लेकिन दूरियों से / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=आईना-दर-आईना /...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

15:09, 19 अगस्त 2017 का अवतरण

प्यार कब घटता है लेकिन दूरियों से।
कम न होतीं चाहतें कुछ खामियों से।

जो भी कहना है तू कह ले शौक़ से,
डर लगे मुझको तेरी खा़मोशियों से।

देखता था तू कभी बंकिम नयन से,
घूरता है अब मुझे क्यों कनखियों से।

प्यार से रह साथ चाहे लड़ झगड़कर,
दिल को लगती चोट है तनहाइयों से।

फूल पर बरसे न शबनम की तरह क्यों,
क्या तुम्हें सूझा कि टूटे बिजलियों से।