भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्यार रिश्ता हो न हो, पर धर्म है, ईमान है / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=आईना-दर-आईना /...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

15:10, 19 अगस्त 2017 का अवतरण

प्यार रिश्ता हो न हो, पर धर्म है, ईमान है।
कीजिए महसूस तो हर सिम्त वो भगवान है।

चुक गयी हिम्मत तो कितनी दूर चल पायेंगे आप,
हौसला हो दिल में तो हर रास्ता आसान है।

सोचकर हो प्यार तो कुछ क्षोभ, कुछ संताप हो,
ख़ुदबखुद जो हो गया वो मान लो वरदान है।

प्यार में डूबा हो दिल या दिल भरा हो प्यार से,
उम्र के अंतिम क्षणों तक बस यही अरमान है।