भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कविता लौटती है / स्वाति मेलकानी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वाति मेलकानी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:06, 26 अगस्त 2017 के समय का अवतरण

कविता लौटती है
जैसे लौटता है प्रेम
पहली बारिश में
भींगे पत्तों से बहकर आती
ठंडी हवा के साथ ।
कविता उगती है
जैसे उगते हैं सपने
रात्रि के विश्रान्त क्षणों में
किसी नन्हें बच्चे की
निश्छल आँखों
और दंतुरित मुस्कान के बीच।
कविता बढ़ती है
जैसे बढ़ता है जीवन
अलसाई धरती पर पड़ी
ओस की बूँदों से
सूर्य की प्रथम किरण के
प्रथम स्पर्श के साथ।
प्रेम जीवन और सपनों की तरह
कविता कभी नहीं सूखती।
रहती है आसपास
सुप्त स्त्रोतों की तरह
जिनके अचानक प्रकट होने पर
स्वयं धरती चकित हो जाती है