भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सूरज ने कहा / अनिरुद्ध प्रसाद विमल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध प्रसाद विमल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:15, 5 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

कल की तरह आज भी
जनता दोपहर की तपती धूप में खड़ी थी।
और कल की ही तरह
आज भी सूरज आया ;
अपनी तेज सुनहली किरणों को बिखेरता।
लेकिन आज वह उदास था
चूंकि मतगणना केन्द्र पर
सरकारी पहरा था।
आखिर हिम्मती सूरज
अपनी किरणों के साथ
मतगणना पेटियों को देखने गया।
उसने देखा
चुनावी दाव-पेंच में लिप्त लोग
जो बदल रहे थे
हार को जीत में
और सूरज लौटा
थका हारा,
पपड़ियाये होठों पर जीभ फेरते हुए
गुमसुम, उदास
और सूरज ने कहा
जनतंत्र खतरे में है।