भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पन्ने निर्वात की गूँज हैं / राकेश पाठक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:54, 20 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

पन्ने निर्वात की गूँज है
और आखर शब्द मन की लीला

सरसराते पन्ने में मादक गंध है अंदर तक भीता हुआ
गोया पाठक निकाल लाएगा
मथे हुए शब्द उसमें से
उसी मादकता के साथ
जब सृजन के नींव में
फुदका होगा कोई भाव अपना अभीष्ट लिए

तब क़िताबें कुछ नहीं रही होंगी
क्यूँकि तब शब्द भरे जा रहे होंगे

क़िताबें तब भी कुछ नहीं रही होंगी
जब कोई पढ़ने वाला नहीं रहा होगा

और तब भी
जहाँ क़िताबें पहरे में बंद
हुक्मरान के हुक्म के इंतज़ार में
निकलने के लिए मचल रही होंगी.