भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अब गिरिजाघर के घंटे कोई ईसा नहीं बजाता / राकेश पाठक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:57, 20 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

तलबे में जमी प्रेम कविताएँ मसल दी गयीं
रौंद दिए गए अतीत के चुने हुए फूल भी

जिस प्रेम को तुमने चुना
बह गए उसी अशरीरी आँखों के हिस्से से

और अंगारों की तरह दहकने लगा था प्रेम उन्हीं तलबों के उताण्ड सेे

यही से दो हिस्से भी हुए
एक रौंदा गया लाल स्वस्तिक के साथ
दूजा बाँट दिया गया मृत संसार को
इस अशरीरी आत्मा के आह्वान के लिए

अब गिरिजाघर के घंटे कोई ईसा नहीं बजाता.