भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम क्यों नहीं मरते / राबर्ट ब्लाई" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राबर्ट ब्लाई |संग्रह= }} <Poem> सितम्ब...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:58, 21 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

सितम्बर बीतते-बीतते तमाम आवाजें
बताने लगती हैं आपको कि आप मर जाएंगे.
वह पत्ती, वह सर्दी कहती है यह बात.
सच कहती हैं वे सब.

हमारी तमाम आत्माएं - वे क्या
कर सकती हैं इस बारे में ?
कुछ भी नहीं. वे तो हैं ही अंश
अदृश्य-अगोचर की.

हमारी आत्माएं तो
उत्सुक रही हैं घर जाने के लिए.
"देर हो गई है," वे बोलती हैं
"दरवाजा बंद कर दो और चलो."

देह राजी नहीं होती. वह कहती है,
"वहां उस पेड़ के नीचे
हमने गाड़े थे कुछ लोहे के छर्रे.
चलो निकालते हैं उन्हें."

अनुवाद : मनोज पटेल