भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मोम—परों से उड़ना और / द्विजेन्द्र 'द्विज'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विजेन्द्र 'द्विज' }} Category:ग़ज़ल मोम—परों से उड़ना और ...)
(कोई अंतर नहीं)

16:51, 22 जून 2008 का अवतरण

मोम—परों से उड़ना और

इस दुनिया में रहना और


आँख के आगे फिरना और

पर तस्वीर में ढलना और


घर से सुबह निकलना और

शाम को वापस आना और


कुछ नज़रों में उठना और

अपनी नज़र में गिरना और


क़तरा—क़तरा भरना और

क़तरा—क़तरा ढलना और


और है सपनों में जीना

सपनों का मर जाना और


घर से होना दूर जुदा

लेकिन ख़ुद से बिछड़ना और


जीना और है लम्हों में

हाँ, साँसों का चलना और


रोज़ बसाना घर को अलग

घर का रोज़ उजड़ना और


ग़ज़लें कहना बात अलग

पर शे‘रों—सा बनना और


रोज़ ही खाना ज़ख्म जुदा

पर ज़ख़्मों का खुलना और


पेड़ उखड़ना बात अलग

‘द्विज’! पेड़ों का कटना और